उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ पुलिस लाइन में तैनात सिपाही की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस विभाग में मचा हड़कंप

अल्मोड़ा न्यूज़- अल्मोड़ा पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल की गोली लगने से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। आनन-फानन में सिपाही को जिला अस्पताल लाया गया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गोली गलती से चली या जानबूझकर कांस्टेबल ने इस घटना को अंजाम दिया, पुलिस इसकी जांच में जुट गई है। वहीं इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के विकास के इन 10 महत्पूर्ण मसलों को लेकर जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर निवासी कांस्टेबल सुंदर शाही अल्मोड़ा पुलिस लाइन में तैनात थे। बताया जा रहा है कि रविवार सुबह उन्होंने रात की ड्यूटी में तैनात अन्य पुलिस कर्मी से चार्ज लिया। कुछ देर बाद ही मौके से गोली चलने की आवाज आई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ अज्ञात वाहन की टक्कर से टेंपो सवार महिला की मौत, पति व बच्चा सुरक्षित।

वही आवाज सुनकर आस-पास के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तो कांस्टेबल सुंदर शाही अचेतावस्था में जमीन पर पड़े थे। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना के बाद एसएसपी देवेंद्र पींचा और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने कहा कि सिपाही को गोली लगी है या फिर उसने खुद को गोली मारी है, यह जांच का विषय है। फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है। इसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। इस घटना से पुलिस विभाग में अफरा-तफरी का माहौल है।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- मुकेश बोरा को हाईकोर्ट से फौरी राहत, 17 तक गिरफ्तारी पर लगी रोक