उत्तराखण्डकुमाऊं,
उत्तराखंड- यहाँ इस जिले के डीएम ने भारी बारिश के अलर्ट के चलते कल स्कूल व आंगनबाड़ी क्रेंद को बंद करने के दिये निर्देश।
बागेश्वर न्यूज़- बागेश्वर जिले में हो रही लगातार बारिश और भारत मौसम विज्ञान विभाग देहरादून द्वारा 3 अगस्त बृहस्पतिवार को जनपद के अंतर्गत कहीं कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा और गर्जना के साथ आकाशी बिजली चमकने वर्ष के तीव्र से तीव्र होने की संभावना व्यक्त की गई है जिसे देखते हुए वर्तमान में जनपद अंतर्गत बरसात गतिमान है। जिस कारण छात्र छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत दिनांक 3 अगस्त बृहस्पतिवार को जनपद के सभी शासकीय अर्थशास्त्र और निजी विद्यालयों कक्षा एक से 12 तक और आंगनबाड़ी केंद्र में अवकाश घोषित किया गया है।
वही जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने आदेश जारी कर 100% पालन के निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि विचलन की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी।