उत्तराखण्डगढ़वाल,
उत्तराखंड- यहाँ नहाते समय डूबा भाई, बचाने कूदीं दो नाबालिग बहनें तेज बहाव में लापता, तलाश जारी

- रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में छठ घाट पर हुआ हादसा
- मथुरा उत्तर प्रदेश निवासी है पीड़ित परिवार
हरिद्वार न्यूज़- रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में गंगनहर में डूब रहे अपने भाई को बचाने के प्रयास में दो सगी बहनें तेज बहाव में बहकर लापता हो गई। तीनों बहन भाई अपने मां के साथ गंगनहर में नहाने गए थे। पीड़ित परिवार मूल रूप से मथुरा उत्तर प्रदेश का निवासी है। जल पुलिस की टीमें दोनों बहनों की तलाश में जुटी हैं।
पुलिस के मुताबिक, ग्राम भीमनगर थाना फरहा, जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) निवासी राजेश की पुत्री ईशा उम्र 14 वर्ष और मनीषा उम्र 15 वर्ष जो वर्तमान में सलेमपुर क्षेत्र में रह रहे हैं, रविवार सुबह अपने छोटे भाई वंश उम्र 13 वर्ष और मामा रवि के साथ भाईचारा पिकेट के पास गंगनहर पर बने छठ घाट पर नहाने आई थीं।
नहाते समय अचानक वंश गंगनहर के तेज बहाव में बहने लगा। वंश को बचाने के प्रयास में उसकी दोनों बहनें भी बहाव की चपेट में आ गईं। वंश किसी तरह पानी से बाहर निकल आया, लेकिन ईशा और मनीषा गहरे पानी में डूब गईं और तेज धारा में बह गईं।
सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी गैस प्लांट मय फोर्स मौके पर पहुंचे और तत्काल सिटी कंट्रोल रूम तथा जल पुलिस को भी सूचित किया गया। जल पुलिस की टीमें गंगनहर में दोनों बालिकाओं की तलाश में जुटी हैं।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि दोनों बहनों की तलाश की जा रही है।
