उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड- यहाँ भारी बारिश के चलते इस जिले में कल 9 जुलाई को स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश के निर्देश

भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र, देहरादून से जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार दिनांक 08 जुलाई, 2024 से दिनांक 12 जुलाई, 2024 तक उत्तराखण्ड राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं बहुत भारी से अत्यन्त भारी वर्षा होने की सम्भावना व्यक्त की गयी हैं।

 

भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किये जा रहे बुलेटिन एवं एडवाइजरी के आधार पर जनपद ऊधमसिंह नगर में दिनांक 07.07.2024 की रात्रि से दिनांक 08.07.2024 तक 117.88 मि०मी० औसत वर्षा दर्ज की गयी है। वर्तमान में जनपद में हो रही वर्षा से नदी-नाले उफान में है और जलभराव हुआ है,

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ विजलेंस की टीम ने आबकारी इंस्पेक्टर को 30 हजार की रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार

 

और साथ ही पहाड़ी जनपदों में हो रही लगातार वर्षा से नदी-नालों का जलस्तर अधिक से अधिक बढ़ने की सम्भावना के दृष्टिगत आपदा प्रबन्धन अधिनियम- 2005 की धारा-30 (2) में प्रदत्त शक्तियों और कृत्य के आधार पर छात्रहित एवं बाल्यहित को देखते हुए (कक्षा 01 से 12 तक संचालित) समस्त राजकीय / परिषदीय / सहायता प्राप्त/मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाडी केन्दो का संचालन दिनांक 09.07.2024 (मंगलवार) को बन्द रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ बदमाशो ने महिला के घर में घुसकर चाकू की नोक पर की लूट, लाखों रुपये लेकर फरार हुए बदमाश

 

अतएव निर्देशित किया जाता है कि समस्त तहसील एवं सम्बन्धित विभाग उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन कराना सुनिश्चित करें। यदि कोई विद्यालय उक्त आदेश की अवहेलना करता है तो आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अन्तर्गत उनके विरूद्ध कठोर दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। दिनांक 08 जुलाई 2024 (उदय राज सिंह) जिलाधिकारी/अध्यक्ष

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में नाग नागिन का एक दूसरे से प्यार करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, देखे वीडियो।