उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ पुलिस और पशु तस्करों में मुठभेड़, एक तस्कर के पैर में गोली लगने के बाद ‘अमरूद’ गिरफ्तार, साथी फरार

भगवानपुर थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात पुलिस की पशु कटान और तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया जबकि उसका एक साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना मिलते ही एसएसपी अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- (बड़ी खबर) राज्य में प्रतिमाह 100 यूनिट तक विद्युत खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी देगी धामी सरकार

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के सिकरौढा गांव में पुलिस ने पिछले दिनों छापामारी कर बड़ी मात्रा में संरक्षित पशु का मांस बरामद किया था। जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) सेवा का अधिकार अधिनियम के दायरे में आ गईं आठ विभागों की ये 41 सेवाएं, पढ़े खबर
रविवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि पशु तस्कर और कटान करने वाले आरोपी भगवानपुर क्षेत्र से गुजर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने इनकी घेराबंदी की। आरोपियों ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग की।

जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह जमीन पर गिर गया। जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने घायल को रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। एसएसपी ने बताया कि इस्तेकार उर्फ अमरूद उर्फ लौटा निवासी सिकरोढा, भगवानपुर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। जबकि उसका साथी फरार हो गया है। फरार बदमाश की तलाश की जा रही है

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर नंधौर, गौला समेत सभी नदियों से खनन शुरू करने की मांग की,