उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ रोपवे की ट्रॉली में फंसे पांच लोग, एक हुआ बेहोश, मची अफरा- तफरी, पढ़े पूरी खबर…

मंसूरी न्यूज़- यहाँ मालरोड स्थित रोपवे में सुबह के 8 बजे पांच लोग फंस गए। जिसमे से एक बेहोश हो गया। इसकी सूचना से गनहिल में अफरा तफरी मच गई। वही सूचना मिलने पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। टीमों ने रोपवे के अंदर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित नीचे उतार लिया। वहीं बेहोश हुए व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत एक ही जिले में तीन वर्ष से अधिक समय से तैनात कार्मिकों का होगा स्थानांतरण, शासन ने विभागों को दिए निर्देश

वही 15वीं एनडीआरएफ के डिप्टी कमाडेंट अमित पाठक ने बताया कि जैसे पूर्व में छत्तीसगढ़, हिमाचल और जम्मू कश्मीर में रोपवे में हादसे हो चुके हैं। इसी को देखते हुए एनडीआरएफ के डीजी के निर्देश पर माॅकड्रिल किया गया। शुक्रवार सुबह 8 बजे गनहिल के बीच पहाड़ी पर रोपवे में कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना प्रसारित की गई। इस पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, आईटीबीपी की टीम मौके पर पहुंची और तत्काल रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (बड़ी खबर) प्रदीप बिष्ट को लोकसभा चुनाव से पूर्व मिली यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी

टीम रेस्क्यू उपकरणों की मदद से रोपवे तक पहुंची और लोगों को सुरक्षित निकालने का काम शुरू किया। रोपवे के अंदर बेहोश व्यक्ति को एनडीआरएफ की टीम ने बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। एनडीआरएफ ने तीन, एसडीआरएफ और आईटीबीपी ने एक-एक व्यक्ति को सुरक्षित निकाला।