उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ स्कूटी खाई में गिरी, एक की मौत, दूसरा युवक घायल

ऋषिकेश न्यूज़-: लक्ष्मणझूला-नीलकंठ मार्ग पर एक स्कूटी 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

 

वही थाना लक्ष्मणझूला प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने बताया कि मंगलवार को नीलकंठ मार्ग पर गरुड़चट्टी से 500 मीटर आगे नदी की तरफ एक स्कूटी के गिरने की सूचना पुलिस को मिली।

यह भी पढ़ें 👉  चमोली हादसा अपडेट- चमोली कंरट हादसेे मामले में इन दो अधिकारियों की जल्द हो सकती है गिरफ्तारी, पढ़े पूरी खबर।

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने खाई में उतरकर नदी किनारे से स्कूटी तथा दो व्यक्तियों को गंभीर अवस्था में बाहर निकाला। जिन्हें लक्ष्मण झूला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मुकेश सिंह पयाल उम्र 40 वर्ष पुत्र वीरेंद्र सिंह पायल निवासी आमडी, नीलकंठ थाना लक्ष्मणझूला को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंडः यहां देवर के प्यार में डूबी भाभी, ऐसे रची पति के खिलाफ खौफनाक साजिश, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

जबकि रणधीर कुमार फौगाट उम्र 26 वर्ष पुत्र प्रमोद चौधरी निवासी इंद्रपुरी पोस्ट पीपला भोला रोड मेरठ उत्तर प्रदेश घायल है। युवक को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ आर्मी इंटेलीजेंस ने रुड़की से दबोचा एक फर्जी सैन्यकर्मी, यहाँ देता था सेना की ट्रेनिंग

 

वही पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी है। पुलिस ने मामले में अपनी जांच शुरू कर दी है। जिससे पता चले कि आखिरकार हादसा क्यों और कैसे हुआ है।