उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

देहरादून- भारी बारिश के बीच अलर्ट मोड पर उत्तराखंड सरकार, सीएम धामी ने जिलाधिकारियों को दिए सख्त निर्देश

देहरादून न्यूज़– उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य सरकार ने अलर्ट मोड अपनाते हुए सभी जिलों में प्रशासन को सक्रिय कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को वर्चुअल माध्यम से सभी जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

 

 

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपनी पूरी टीम के साथ ग्राउंड ज़ीरो पर मौजूद रहें और अतिवृष्टि के चलते उत्पन्न हो रही समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बारिश के कारण सड़कों के बाधित होने, पेयजल और विद्युत आपूर्ति में बाधा जैसी स्थितियों से तत्काल निपटा जाए और ग्रामीण क्षेत्रों में वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  पढ़े आज का राशिफल, नवंबर महीने का पहला दिन इन पांच राशि वालों के लिए रहेगा शुभ

 

 

सीएम धामी ने निर्देश दिए कि बारिश से फसलों को हुई क्षति का शीघ्र आकलन किया जाए ताकि किसानों को जल्द से जल्द सहायता मिल सके। साथ ही, जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए सभी ज़िलों में पूर्व से ही तैयारी सुनिश्चित की जाए।

 

 

फर्जी दस्तावेज बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश

मुख्यमंत्री ने फर्जी दस्तावेजों के मामलों पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि गलत तरीके से राशन कार्ड, आधार कार्ड, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि बनवाने वालों और उन्हें बनाने में संलिप्त लोगों पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।

 

 

साथ ही, जनपदों में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई नियमित रूप से जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। ‘ऑपरेशन कालनेमी’ के अंतर्गत आस्था के नाम पर जनता को गुमराह करने वालों पर भी लगातार कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - आरटीओ और एआरटीओ के हुए ट्रांसफर

 

 

अस्पतालों की व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान

मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शासकीय अस्पतालों का नियमित निरीक्षण करें। इसमें दवाओं की उपलब्धता, डॉक्टरों की उपस्थिति, उपकरणों की स्थिति और स्वच्छता व्यवस्था की नियमित जांच शामिल हो। सीएम ने यह भी कहा कि वे स्वयं भी समय-समय पर अस्पतालों का औचक निरीक्षण करेंगे।

 

 

विकास कार्यों में तेजी और गुणवत्ता पर जोर

मुख्यमंत्री ने वर्षा के बाद अवसंरचना विकास कार्यों में तेजी लाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सड़क, पुल, नालियों और अन्य निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समयबद्धता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके अलावा, राज्य और केंद्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की नियमित समीक्षा के भी निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में दूसरे दिन भी प्रशासन की अवैध मदरसों के खिलाफ कार्यवाही जारी

 

 

वोकल फॉर लोकल’ की दिशा में अभियान

सीएम धामी ने सभी सरकारी कार्यालयों में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देने को कहा और आमजन को भी इसके लिए प्रेरित करने के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ की दिशा में सतत प्रयास करने पर भी ज़ोर दिया।