उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- (दर्दनाक हादसा) यहाँ आर्मी का ट्रक पलटा, जवान की दबने से हुई मौत

नई टिहरी – उत्तराखंड में टिहरी जिले के देवप्रयाग में बुधवार को सेना के एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक जवान की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान सेना का वाहन पलट गया जिससे उसके नीचे दबने से जवान की मौत हो गयी।

यह हादसा बुधवार दोपहर करीब पौने बारह बजे के आस-पास ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग पर एनएचपीसी मोड़ पर हुआ।

देवप्रयाग के थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि हादसा उस वक्त हुए जब सेना का यह वाहन (ट्रक) जवानों को लेकर गौचर से देहरादून के रायवाला जा रहा था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तुरंत मशीन बुलाकर सेना के वाहन को सीधा करवाया तथा वाहन के नीचे दबे जवान को बाहर निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ 7 महीने के नवजात का फूला था पेट, X-Ray हुआ तो पता चला है प्रेग्नेंट, डॉक्टर ने बताया कैसे हुआ

वाहन में सवार थे सूबेदार समेत 3 जवान

दुर्घटना में घायल जवान को तुरंत पास के कम्युनिटी हेल्थ सेंटर देवप्रयाग भी ले जाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक जवान की पहचान 26 राजपूत रेजीमेंट के 35 वर्षीय हवलदार शैलेंद्र सिंह के तौर पर की गई है। हादसे के वक्त सेना के इस वाहन में गढ़वाल स्काउट के सूबेदार खुशपाल सिंह, हवलदार शैलेंद्र सिंह तथा दो अन्य जवान सवार थे।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -UKPSC की तरफ से इन भर्तियों को मिली हरी झंडी, तो यह भर्तियां होंगी पुनः

इस कारण से हुआ हादसा

हादसे के कारणों को लेकर गाड़ी के चालक दर्शन सिंह ने बताया कि गाड़ी के ब्रेक के अचानक काम करना बंद करने से दुर्घटना हुई। ब्रेक बंद होने से वाहन चढ़ाई पर पीछे की ओर आने लगा, जिसपर चालक ने सूबेदार और जवानों को कूद कर जान बचाने के लिए कहा। चालक दर्शन सिंह के मुताबिक सभी लोग वाहन से कूदने लगे लेकिन इसी दौरान अचानक वाहन सड़क पर पलट गया और जवान शैलेंद्र सिंह उसके नीचे दब गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जवान शैलेंद्र सिंह की मौत के अलावा इस दुर्घटना में अन्य किसी जवान को कोई चोट नहीं आई। फिलहाल दुर्घटना की सूचना सैन्य अधिकारियों को दी गयी है और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी : अलर्ट ! पहाड़ो में हो रही लगातार बारिश की वजह से गौला नदी में छोड़ा गया 20 हजार 7 सौ क्यूसेक पानी, तटवर्ती इलाकों में अलर्ट जारी