उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ घास काट रही बहू के सामने सास पर गुलदार का हमला, मौके पर दर्दनाक मौत

पौड़ी जिले के कोटी गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार दोपहर घास काटने गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर मौत के घाट उतार दिया। यह हादसा श्रीनगर–पौड़ी मोटर मार्ग पर कोटी गांव से लगभग 500 मीटर की दूरी पर स्कूल के निकट हुआ।

 

 

जानकारी के अनुसार, गांव की गिन्नी देवी अपनी बहू दुर्गी देवी के साथ दोपहर करीब 3:30 बजे घास काटने गई थीं। इसी दौरान झाड़ियों से अचानक निकले गुलदार ने गिन्नी देवी पर हमला कर दिया। बहू ने चीख–पुकार मचाकर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन गुलदार महिला को नहीं छोड़ सका और कुछ ही पलों में उसकी जान ले ली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में मानसून का कहर: पहाड़ों में भूस्खलन, मैदानों में जलभराव, कई जिलों में आज बारिश का अलर्ट जारी

घटना के बाद ग्रामीणों में भारी दहशत फैल गई है। ग्राम प्रधान करिश्मा देवी ने बताया कि क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से गुलदार की सक्रियता बढ़ी हुई थी और वन विभाग को सूचना भी दी गई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने सुरक्षा के इंतज़ाम और गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- अब ज्योतिर्मठ के नाम से जाना जाएगा चमोली का जोशीमठ, सीएम धामी ने की थी घोषणा

 

 

स्थानीय लोग महिला के शव को सड़क तक लाने में जुटे रहे, जबकि परिवार पर मातम का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में तनाव और भय का माहौल है। ग्रामीणों ने वन विभाग से त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि यदि जल्द कदम नहीं उठाए गए तो और किसी बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- (दुःखद) भाजपा के वरिष्ठ नेता पूरन चंद्र शर्मा का लंबी बीमारी के बाद हुआ निधन, यूपी सरकार में रह चुके मंत्री