उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ निवेश के झांसे में रिटायर शिक्षक हुआ धोखाधड़ी का शिकार, गवाएं साढ़े सात लाख रुपये

देहरादून न्यूज़– यहाँ जमीन में निवेश के झांसे में रिटायर शिक्षक धोखाधड़ी का शिकार हो गए। उन्होंने मामले को लेकर एक कंपनी से जुड़े सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मामले में वसंत विहार थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- बागेश्वर के खान अधिकारी सस्पेंड, सीज होंगी सभी मशीनें, इस वजह से हाईकोर्ट हुआ सख्त, पेश हुए डीएम

प्रकरण को लेकर वर्ष 2017 में रिटायर हुए शिक्षक मनीष चंद्र बर्तवाल निवासी सिद्धार्थ द पैराडाइज, पंडितवाड़ी ने वसंत विहार थाने में तहरीर दी। कहा कि रिटायर होने के बाद पंडितवाड़ी में रहने के दौरान वहां रहने वाले संदीप मंजारी मिले।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- नैनीताल और उधम सिंह नगर जिलों के 12 अधिकारियों की होगी विजिलेंस जांच, यह है पूरा मामला

आरोपी ने सात्विक इंटरप्राइजेज इंडिया के पंडितवाड़ी में बन रहे ड्रीजल फॉरेस्ट रेजिडेंसी में निवेश कर अच्छी कमाई का झांसा दिया। साढ़े सात लाख रुपये पीड़ित से लेकर कुछ समय बाद आरोपी दफ्तर बंद कर फरार हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफ़िक एरा में बिरयानी कार्यशाला में बिरयानी का लुफ्त उठाने छात्रों का लगा तांता

वही धोखाधड़ी में आशुतोष मार्तोलिया निवासी हरिनगर, दिल्ली, विनू यादव, मीनू, विकास यादव, कृष्ण यादव, हीरा सिंह मार्तोलिया, संदीप मंजारी निवासी कावेरी ब्लॉक सिद्धार्थ द पैराडाइज, पंडितवाड़ी पर केस किया गया।