उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ बच्चों के बीच लड़ाई के बाद बड़ों में चले लाठी डंडे, दो लोग घायल, मामले में मुकदमा दर्ज

हरिद्वार रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में खेल के दौरान बच्चों में बीच ही लड़ाई के बाद बड़ों के बीच लाकर डंडे चल गए, जिसमें दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी गई तहरीर में दादूपुर गोविंदपुर निवासी अख्तर पुत्र बशीर ने बताया कि छह अप्रैल को उसका बेटा घर के बाहर खेल रहा था। तभी पड़ोस से दूसरा बच्चा खेलते हुए नीचे गिर गया। बच्चे के माता-पिता और उसकी बहनों ने आकर कहासुनी के बाद मारपीट शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग न्यूज़- उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों से ये प्रत्याशी आगे
वकील और नाजिया एवं उसकी दोनों बेटियों ने लाठी डंडों से उन पर हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।