उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ दोस्तों संग ऋषिकेश घूमने आए दिल्ली के दो पर्यटक गंगा में बहे, एसडीआरएफ का सर्च अभियान जारी

  • युवकों की तलाश के लिए एसडीआरएफ सर्च अभियान
  • रविवार तड़के नहाते हुए गंगा में बहे

ऋषिकेश में आज सुबह दिल्ली से आए दो युवक गंगा के तेज बहाव में बह गए। एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग नहीं लगा है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के पांच युवक आकाश पुत्र इन्दरपाल, संदीप पुत्र गणेश, सचिन पुत्र राम तीरथ निवासी कल्याण कैम्प दिल्ली, राजीव चौधरी पुत्र सुभाष चंद निवासी साकेत दिल्ली और महेश पुत्र डाल चंद निवासी शक्ति विहार मीठापुर दिल्ली ऋषिकेश घूमने आए थे।सुबह सभी युवक शिवपुरी में गंगा में नहाने गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल- मुकेश बोरा पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, पीड़िता से पूछताछ, मजिस्ट्रेट के सामने किशोरी के बयान दर्ज, घटनास्थल से पुलिस ने जुटाए साक्ष्य

 

इस दाैरान आकाश उम्र 23 वर्ष और संदीप उम्र 23 वर्ष नहाते समय अचानक तेज बहाव की चपेट में आ गए और बह गए। इससे पहले युवक कुछ समझ पाते वह आंखों से ओझल हा गए। युवकों ने तुरंत एसडीआरएफ और  पुलिस को इसकी सूचना दी। माैके पर पहुंचते ही एसडीआरएफ ने युवकों की तलाश शुरू की।

यह भी पढ़ें 👉  हरिद्वार- (बड़ी खबर) यहां विजिलेंस टीम की बड़ी कार्यवाही, अब इस अधिकारी को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

 

वे शिवपुरी स्थित एक होटल में ठहरे थे। सुबह शिवपुरी गंगा तट पर नहा रहे थे, इस दौरान आकाश व संदीप तेज बहाव की चपेट में आ गए। निरीक्षक कविंद्र ने बताया कि बहने वाले युवकों के स्वजनों को सूचित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- चाय की दुकान में अवैध रूप से शराब परोस रहे दुकान स्वामी को लालकुआँ पुलिस ने अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार

 

बहने वाले दोनों पर्यटकों का विवरण:

  • आकाश उम्र 23 वर्ष पुत्र इंदरपाल निवासी मदनपुर फाटक, जेजे कॉलोनी ओखला, साउथ नई दिल्ली
  • संदीप उम्र 23 वर्ष पुत्र गणेश निवासी मजदूर कल्याण कैंप ओखला, फेस 1 साउथ, नई दिल्ली