उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ एसटीएफ को मिली कामयाबी, दो हाथी दांत सहित तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार

  • तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में किया पेश
  • अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लाखों की बताई जा रही कीमत

हरिद्वार न्यूज़- यहाँ एसटीएफ, वन विभाग और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दो हाथी दांत सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ वन्य जीव अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।

 

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी -(बड़ी खबर) यहाँ गर्भवती महिला की मौत के बाद प्रशासन ने झोलाछाप क्लिनिक को किया सील

राज्य में वन्य जीव अंगों की अवैध तस्करी में लिप्त तस्करों की अवैध गतिविधियों की रोकथाम व धरपकड़ हेतु अपर पुलिस महानिदेशक एपी अंशुमान, अपराध एवं कानून व्यवस्था उत्तराखंड पुलिस द्वारा हाल ही में अपनी गोष्ठी में एसटीएफ को कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे, जिसके अनुक्रम में एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल द्वारा अपनी टीमों को निर्देशित किया गया था।

 

इसी क्रम में सीओ एसटीएफ आरबी चमोला के नेतृत्व में उत्तराखंंड एसटीएफ, तराई केन्द्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर व थाना श्यामपुर की संयुक्त टीम द्वारा एक ज्वांइट ऑपरेशन में कल शाम थाना श्यामपुर जनपद हरिद्वार क्षेत्र से दो अन्तर्राज्यीय वन्यजीव तस्कर गौतम सिंह व चन्दन सिंह निवासीगण कामगारपुर, थाना मण्डावली जिला बिजनौर उप्र को गिरफ्तार कर उसने कब्जे से एक हाथी दांत ( वजन करीब सात किलो) बरामद किया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़- जंगली हाथियों के झुंड ने हल्दूचौड़ में आधा दर्जन घरों की चाहर दिवारी और मेंन गेट तोड़कर मचाया तांडव, देखे वीडियो

 

तत्पश्चात दोनों तस्करों से विस्तृत पूछताछ के उपरान्त ग्राम नौरंगाबाद श्यामपुर निवासी जितेन्द्र सिंह को देर रात्रि दूसरे हाथीदांत के साथ श्यामपुर क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  कोरोना से मौत

 

गिरफ्तार तस्कर लम्बे समय से वन्यजीव अंगों की तस्करी में लिप्त थे, एसटीएफ की इस कार्यवाही में मुख्य आरक्षी महेन्द्र गिरि व मुख्य आरक्षी किशोर कुमार की विशेष भूमिका रही।