उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ स्कॉर्पियो ने स्कूटी को मारी टक्कर, उछलकर ट्रक की चपेट में आए दो युवकों की मौत

देहरादून जिले के छिद्दरवाला में रविवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। स्कॉर्पियो की टक्कर से स्कूटी सवार दो युवकों की मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवाया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के जंगलों में आग की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए सरकार ने खेतों में फसल कटाई के बाद अवशेषों को जलाने पर लगाई रोक, सीएम ने सभी DM को निगरानी करने के दिए निर्देश

बताया जा रहा है कि ट्रक, स्कॉर्पियो और स्कूटी देहरादून से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। छिद्दरवाला स्थित पेट्रोल पंप के पास स्कॉर्पियो ने आगे चल रही स्कूटी को टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार युवक आगे चल रहे ट्रक की चपेट में आ गए।

यह भी पढ़ें 👉  कालाढूंगी व लालकुआ पुलिस ने स्मैक व अवैध शराब के साथ 03 तस्करों को किया गिरफ्तार
घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार गया है जिसकी तलाश की जा रही है।