उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ बारिश से घर की दीवार टूटी, घर के अंदर सो रहे दो बच्चे मलबे में दफन, गांव में शोक की लहर।

टिहरी न्यूज़– पहाड़ में बारिश से आफत का दौर जारी है। नई टिहरी जिले के धनोल्टी तहसील के ग्राम मरोड़ा में देर रात हुई तेज बारिश से एक घर की दीवार टूट गई। इस दौरान अंदर सो रहे दो बच्चों की मलबे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद से गांव में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ बारात में खाना गर्म करने को लेकर हुई जमकर मारपीट, इलाज के दौरान अस्पताल में भी भिड़े दोनों पक्ष

वही सत्यों क्षेत्र के ग्राम मरोड़ा में प्रवीण दास के मकान के पीछे की दीवार ढह गई। जिससे घर के अंदर सो रहे प्रवीण दास के बच्चे 12 वर्षीय बेटी कुमारी स्नेहा व 10 वर्षीय बेटा रणवीर मलबे में दब गए। बच्चों के माता-पिता दूसरे कमरे में सो रहे थे। सूचना पर राजस्व उप निरीक्षक ल्वारखा, पुलिस चौकी सत्यो रात को मौके पर पहुंची और बच्चों को मलबे से निकाला।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल- आज वृषभ, मिथुन और तुला राशि वालों को मिल सकता है शुभ समाचार, जाने अन्य राशिफल के बारे में, पढ़ें आज राशिफल

वही दोनों बच्चों को 108 सेवा की मदद से पीएचसी सत्यो पहुंचाया गया, जिन्हें डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। चंबा थानाध्यक्ष एल एस बुटोला ने बताया कि बीती रात करीब 2 बजे के लगभग मरोड़ा क्षेत्र में जमकर बारिश हुई।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ी खबर) फर्जी इंश्योरेंस कराने वालों पर बड़ी कार्रवाई की तैयारी