उत्तराखंड- यहाँ किरायेदार ने साथी की हथौड़ी से सिर पर वार कर की हत्या, पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी


हरिद्वार न्यूज़– सिडकुल क्षेत्र के रावली महदूद में देर रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां किराये पर रह रहे एक युवक ने अपने ही साथी की हथौड़ी से सिर पर वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, सुखवीर सिंह निवासी रावली महदूद के मकान में बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के थाना स्यौहारा, ग्राम नौगांव निवासी धर्मेंद्र अपने साथी ललित के साथ किरायेदार के रूप में रह रहा था। बताया जा रहा है कि 30 अगस्त की रात करीब ढाई बजे किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी दौरान धर्मेंद्र ने गुस्से में आकर हथौड़ी से ललित के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया।
भारी चोट लगने के चलते ललित की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित धर्मेंद्र की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

