उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ देवर ने की अपनी भाभी की हत्या, वजह जानकर आप हो जाएंगे हैरान

हरिद्वार न्यूज़- उत्तरी हरिद्वार में गुरुवार को दिनदहाड़े महिला की हत्या उसी के देवर ने की थी। दोनों के बीच अवैध संबंध थे और देवर का किसी और अन्य महिला से भी प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और देवर ने गला दबाकर अपनी भाभी की हत्या कर डाली। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने मायापुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए हत्याकांड का पर्दाफाश किया।

यह भी पढ़ें 👉  SSP नैनीताल प्रहलाद मीणा की सख्ती रंग लाई: पंचायत चुनाव से पहले दो नशा तस्कर गिरफ्तार, 15 पेटी अवैध शराब व ₹73,800 नगदी बरामद

उत्तरी हरिद्वार के रानी गली शिवनगर निवासी महेश सैनी की पत्नी ममता सैनी की दो दिन पहले दिनदहाड़े उनके घर में ही हत्या कर दी गई थी। महेश सैनी का बेटा कॉलेज से घर पहुंचा तो मां का शव बेड पर मिला था। 

शुरुआत से ही पुलिस के शक की सुई किसी परिचित पर ही टिकी हुई थी। एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल सहित आला अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस टीमों को अलग-अलग टास्क देते हुए खुलासे में लगाया था।

यह भी पढ़ें 👉  (बड़ा हादसा) क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार दुर्घटनाग्रस्त, पंत गंभीर रूप से घायल

खोजबीन और पड़ताल के बाद ममता के देवर रामकरण की भूमिका संदिग्ध पाई गई। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि आरोपी रामकरण के अपनी भाभी सहित किसी अन्य महिला से अवैध सम्बन्ध थे, जिसका उसकी भाभी ने विरोध किया और इस बात को लेकर उनके बीच कई बार झगड़ा हो चुका था। 

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ महिला की हत्या कर जंगल में फेंका शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी

घटना के दिन भी किसी बात और पैसों के लेनदेन को लेकर दोनों के बीच पहले कहासुनी हुई और गुस्से में रामकरण ने ममता का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।