उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड : यहाँ तेज रफ्तार दो बाइक की हुई आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, देखिए वीडियो…

बागेश्वर न्यूज़- उत्तराखंड में बागेश्वर के गरुड़ बाजार में दो मोटर साइकिल चालकों के बीच जबरदस्त टक्कर का एक सी.सी.टी.वी.फुटेज जोरों से वायरल हो रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर में गरुड़ के टीट बाजार के पास दो बाइकों के बीच आपसी टक्कर हो गई। घटना का एक वीडियो पूरे क्षेत्र का में घूम रहा है। ये वीडियो सोमवार का बताया जा रहा है। एक्सीडेंट के समय के.टी.एम.बाइक संख्या यू.के.02 ए 9776 और एक अन्य पल्सर बाइक में आमने- सामने जबरदस्त टक्कर हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  राशिफल- आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे,पढे़ं दैनिक राशिफल

घटना के समय दोनों मोटरसाइकिल चालक विपरीत दिशाओं से आ रहे थे। तेज रफ्तार से आ रही बाइक दूसरी तरफ से आ रही बाइक में घुस गई। टक्कर से दोनों बाइक चालक हवा में पलटी खाकर जमीन पर गिर गए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में इस योजना का किया फ्लैग ऑफ, अब “अपणी सरकार” पोर्टल में 575 सेवाएं हुई ऑनलाइन।

सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायल हिमांशु बसवाल, चंदन बोरा और दीपक लोबियाल को प्राथमिक उपचार के लिए सी.एच.सी.बैजनाथ भेजा। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दीपक लोबियाल को हायरसेन्ट रैफर कर दिया। सभी घायलों के परिजनों को सूचना दी गयी जो उपचार के दौरान मौजूद रहे।