उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,क्राइम

उत्तराखंड- यहाँ पति ने ही कि थी अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या, आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

सितारगंज न्यूज़- यहाँ शक्तिफार्म में पत्नी की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी को कोर्ट में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतका की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने घटना के अनावरण के लिए टीम का गठन किया था।

घटना की विवेचना कर रहे कोतवाल भूपेंद्र सिंह बृजवाल ने जानकारी दी कि बीते 30 मई को गोविंदनगर पाड़ागांव शक्तिफार्म निवासी अंजू बानिक के बाथरूम में लटककर जान देने की सूचना मिली थी। अंजू के पति ने पुलिस व मायके के लोगों को अंजू के आत्महत्या करने का विश्वास दिलाया था। लेकिन मृतका के बहनोई पीलीभीत निवासी मनोज दत्त ने तहरीर देकर हत्या की आशंका जताई। तहरीर में आरोप लगाया था कि मृतका का पति कमल अंजू के साथ मारपीट करता था। उसने पहले भी गला दबाकर मारने का प्रयास किया था। इसलिए अंजू अपने दो बच्चों के साथ उनके घर आ गई थी। बाद में परिजनों के कहने पर उसे कमल के साथ भेज दिया गया था। 29 मई को अंजू ने अपने बहनोई को उसके साथ मारपीट की जानकारी भी दी थी।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में टूटे डिवाइडर से टकराई स्विफ्ट डिजायर कार, खुले एयर बैग, 2 लोग हुए जख्मी।

मनोज दत्त ने अंजू के गले पर फंदे का निशान न देखकर हत्या की आशंका जताई थी। बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत गला दबाने से होने की पुष्टि हुई। इस पर मनोज दत्त की तहरीर पर अंजू की हत्या के आरोप में पति कमल बानिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने 9 भर्तियों का शेड्यूल किया जारी

कोतवाल ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण कमल ने अंजू की गला दबाकर हत्या की। हत्या के बाद घटना को आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया। बृहस्पतिवार को पुलिस ने नामजद आरोपी कमल बनिक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आज शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी कमल को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। टीम में निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह बृजवाल, शक्तिफार्म चौकी इंचार्ज जगदीश तिवारी, सरकड़ा चौकी प्रभारी विक्रम सिंह धामी, हेड कांस्टेबल नरेंद्र यादव, भारत भूषण आदि थे।

यह भी पढ़ें 👉  मानसून की शुरुआत के साथ सब्जियां खाने लगी भाव, तो टमाटर भी हुआ लाल।