उत्तराखण्डकुमाऊं,गढ़वाल,

उत्तराखंड- IMD ने आज इन तीन जिलों के लिए भारी बारिश का जारी किया यलो अलर्ट

  • देहरादून समेत पांच जनपदों में एक से दो दौर हो सकती है वर्षा
  • प्रदेशभर में 13 सितंबर से एक बार फिर तेज होगा भारी वर्षा का दौर

देहरादून न्यूज़- प्रदेशभर में मानसून की वर्षा का दौर फिलहाल जारी रहेगा। शुक्रवार दोपहर बाद देहरादून में कई क्षेत्रों में एक घंटे मूसलधार वर्षा हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को चमोली, पौड़ी व बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा सकती है, इसे देखते हुए इन जनपदों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं पुलिस टीम द्वारा 02 वारंटीयो को किया गिरफ्तार, अब होगी ये कार्यवाही

 

बताया कि राज्य के अन्य पांच जनपदों देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, उत्तरकाशी, नैनीताल में कहीं-कहीं गर्जन और बिजली चमकने के साथ एक से दो दौर तेज वर्षा हो सकती है। 13 सितंबर को एक बार फिर मानसून के सक्रिय होने से पर्वतीय जनपदों में भारी से भारी वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-(बड़ी खबर) अब राज्य के शिक्षण संस्थानों में पढ़ रहे सभी छात्र-छात्राओं के बनेंगे आयुष्मान कार्ड

 

 

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि तीन जनपदों में भारी वर्षा व पांच में सामान्य वर्षा होने की संभावना है। अभी मानसून की वर्षा जारी रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- उपनल में इन विभिन्न पदों पर आई भर्ती, ऐसे करें आवेदन।