उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ दो बंदी बैरक में बिस्तर लगाने को लेकर भिड़े, एक बंदी ने दूसरे बंदी पर किया कैंची से हमला, बंदी हुआ घायल, जाने पूरा मामला।

देहरादून न्यूज़- देहरादून जिला कारागार में बैरक में बिस्तर लगाने को लेकर मामूली विवाद के बाद दो बंदी आपस में भिड़ गए। वही एक बंदी ने दूसरे पर कैंची से हमला कर दूसरे बंदी को घायल कर दिया। जिसका कारागार अस्पताल में इलाज चल रहा है। शिकायत के बाद प्रेमनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही पुलिस ने कोर्ट से आरोपी बंदी की रिमांड की मांग की है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ( बड़ी खबर) उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, पढ़े पूरी खबर

वही एसओ प्रेमनगर पीडी भट्ट ने बताया कि बंदी विवेक चंदेल चोरी आदि घटनाओं में जिला कारागार में बंद है। तो वहीं हत्या के मामले में आदित्य नाम का बंदी भी है। दोनों को जेल के बैरक नंबर आठ ए में रखा गया है।

बताया कि बंदी विवेक चंदेल और आदित्य के बीच तीन जून की शाम को बिस्तर लगाने को लेकर बहस हो गई। उस समय बैरक राइटर ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवा दिया। बताया कि अगले दिन सुबह बंदी विवेक बैरक के बाहर चाय पी रहा था। उसके साथ तीन-चार अन्य बंदी भी बैठे थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां जिलाधिकारी ने लिया बड़ा एक्शन, इस अधिकारी को किया निलंबित

बंदी विवेक ने आरोप लगाया कि इस दौरान आरोपी आदित्य आया और उसकी पीठ पर कैंची से हमला कर दिया। किसी तरह से दूसरे बंदी ने आरोपी के हाथ से कैंची छीन ली। बाद में सुरक्षाकर्मी भी वहां पहुंच गए और घायल विवेक चंदेल को इलाज के लिए जिला कारागार अस्पताल ले गए।

यह भी पढ़ें 👉  सरकारी नौकरी- यहाँ फूड सप्लाई इंस्पेक्टर के पद पर निकली भर्ती, इतनी होगी सैलरी

वही थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के बाद आरोपी बंदी आदित्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में आरोपी को रिमांड पर लिया जाएगा। इसके लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई है।