उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखण्ड- यहाँ निर्माण स्थल में बाघ दिखने से श्रमिकों में मची अफरा-तफरी, भगाने के लिए फेंके पत्थर, पढ़े पूरी खबर।

कोटद्वार न्यूज़– कोटद्वार के रिखणीखाल ब्लॉक के बाघ प्रभावित गांव मेलधार के डुंगरियाल तोक में अमृत सरोवर निर्माण स्थल में पर बाघ धमक गया। इस दौरान निर्माण कार्य में जुटे श्रमिकों में अफरा-तफरी मच गई। उन्होंने बाघ को भगाने के लिए पत्थर फेंके, लेकिन वह झाड़ियों में ही दुबका रहा। ग्राम प्रधान की ओर से इसकी सूचना वन कर्मियों को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ विजलेंस की टीम ने इस अधिकारी को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

रिखणीखाल ब्लॉक के ग्राम पंचायत मेलधार के प्रधान खुशेंद्र सिंह ने बताया कि इन दिनों मेलधार गांव के डुंगरियाल तोक में अमृत सरोवर का निर्माण कार्य चल रहा है कि तभी बुधवार दोपहर 2:30 बजे के करीब बाघ निर्माण स्थल में पहुंच गया।

यह भी पढ़ें 👉  कावड़ के दौरान हरिद्वार से गुमशुदा हरियाणा निवासी युवक को नैनीताल पुलिस ने बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द

श्रमिकों ने शोर मचाया, जिस पर बाघ पास में ही झाड़ियों में दुबक गया। श्रमिकों ने बाघ को भगाने के लिए पत्थर भी फेंके, लेकिन वह झाड़ियों से हिला तक नहीं। इस दौरान करीब एक घंटे निर्माण कार्य बाधित रहा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में दीवा रेंज अधिकारी को सूचना दे दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  राशन कार्ड अपडेट- अपात्र लोग ब‍िना सोचे आज ही सरेंडर कर दें राशन कार्ड, नहीं क‍िया तो हो जाएगी द‍िक्‍कत

गढ़वाल वन प्रभाग के दीवा रेंज अधिकारी महेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मेलधार गांव में बाघ दिखने की सूचना मिली है। वन कर्मियों को मौके पर भेजा गया है। बृहस्पतिवार को वह स्वयं भी गांव पहुंचकर घटना ग्रामीणों से घटना की जानकारी लेंगे।