उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ जंगल में घास काट रही महिला पर गुलदार ने बोला हमला, जख्मी हालत में ऐसे बचाई गुलदार से अपनी जान

टिहरी न्यूज़– उत्तराखंड के टिहरी जिले के गांवों में गुलदार का हमला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब बुधवार को जंगल में घास काटने के दौरान गुलदार ने एक महिला को ऊपर हमला कर जख्मी कर दिया। जान बचाने के लिए महिला ने गुलदार पर दरांती से वार किया, तब गुलदार वहाँ से भाग निकला।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमंडीधार में उपचार के बाद महिला को छुट्टी दे दी गई है। दूसरी ओर प्रतापनगर के भरपूरिया गांव में पिछले दो दिन से वन विभाग को आसपास कही गुलदार नहीं दिखाई दिया। ट्रैप कैमरे में भी गुलदार की लोकेशन ट्रेस नहीं हो पाई।

यह भी पढ़ें 👉  श्री गौर राधा कृष्ण मंदिर गौधाम में आगामी 9 अप्रैल से 17 अप्रैल तक भव्य श्री राम कथा का आयोजन

ढुंगमंसदार पट्टी के सेमा गांव की गुड्डी देवी (44) पत्नी बालकराम नौटियाल गांव से लगभग 500 मीटर दूर जंगल में घास लेने गई हुई थी। दोपहर करीब डेढ़ बजे घास काटते वक्त गुलदार ने एकाएक गुड्डी देवी पर पीछे से हमला कर दिया। हमले में महिला के हाथ और पैर पर नाखून मारकर गहरे घाव कर दिए। जान बचाने के लिए महिला ने गुलदार पर दरांती से वार किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहां अनियंत्रित होकर कार खाई में गिरी, हादसे में पति-पत्नी की मौत।

महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास घास काट रही अन्य महिलाओं ने शोर मचाया। तब गुलदार भाग निकला। पूर्व बीडीसी सदस्य विजयपाल रावत ने बताया कि घायल गुड्डी देवी को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेमंडीधार में भर्ती किया गया। डॉक्टरों ने उपचार के बाद छुट्टी दे दी है। सूचना पर वन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने जंगल में गश्त की, लेकिन गुलदार दिखाई नहीं दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- गणपति विसर्जन के दौरान गौला नदी में बहा युवक, नैनीताल जल पुलिस टीम ने सकुशल किया रेस्क्यू

बता दें कि 26 अगस्त रात को गुलदार ने भरपूरिया गावं में एक तीन साल के बच्चे को निवाला बनाया था। गुलदार को मार गिराने के लिए वन विभाग ने वहां शूटर तैनात किया है। रेंज अधिकारी मुकेश रतूड़ी ने बताया कि दो दिन से गुलदार भरपूरिया क्षेत्र में ही दिखाई नहीं दिया।