उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ ज्वेलरी शॉप में ग्राहक बनकर आई तीन महिलाएं, चुराए गहने और हो गई गायब

रुड़की न्यूज़- गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित एक ज्वेलरी की दुकान से तीन महिलाओं ने दो जोड़ी पायल चोरी कर ली। दुकान स्वामी का आरोप है कि महिलाएं ग्राहक बनकर आईं थी। मौका मिलते ही उन्होंने गहने चोरी कर लिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली में आयोजित अमन कमेटी की बैठक में लोगों से होली पर्व मिलजुलकर मनाने का किया आह्वान

 

गंगनहर कोतवाली क्षेत्र निवासी आदेश कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी ज्वेलरी की दुकान है। रविवार शाम को तीन महिलाएं गहने खरीदने की बात करते हुए दुकान में दाखिल हुई थीं। इसके बाद उन्होंने पायल दिखाने को कहा। थोड़ी देर बाद तीनों महिलाएं दुकान से यह कहकर चली गईं कि उनको पायल पसंद नहीं आ रही है। महिलाओं के जाने बाद जब उन्होंने स्टाक चेक किया तो दो पायल गायब थी।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) उत्तराखंड शासन ने राज्य में अगले 6 महीने तक हड़ताल पर लगाई रोक, हुआ आदेश जारी।

 

दुकानदार के मुताबिक, महिलाओं की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। महिलाएं चोरी करने की मंशा से दुकान में दाखिल हुई थीं । प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि महिलाओं की पहचान की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून - प्रदेश में माध्यमिक शिक्षा संवर्ग के तहत 285 विशेष शिक्षकों की होगी भर्ती