उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ हुई पुलिस मुठभेड़ में एक गौ तस्कर दबोचा, एक सिपाही भी घायल, पढ़े पूरी खबर।

हरिद्वार न्यूज़- हरिद्वार जिले के थाना बहादराबाद क्षेत्रांतर्गत गौकशी की सूचना पर मौके पर जा रही पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जबकि इस मुठभेड़ में एक पुलिस जवान को गोली लग गई। वही पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश को भी गोली है। पुलिस द्वारा घायलों को तत्काल रुड़की अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में जुटा आयोग, 12 जिलों में प्रशिक्षण शुरू

इधर एसएसपी हरिद्वार मौके के लिए रवाना हुई। एसएसपी के आदेश पर क्षेत्र की घेराबंदी कर फरार बदमाशों की तलाश में कांबिंग जारी है। 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- उत्तराखंड के इन IAS अधिकारियों की लगी चुनावी ड्यूटी

एसपी सिटी, एसपी देहात पुलिस टीम ने चल रही कांबिंग में एक बदमाश को दबोचा है। गिरफ्तारी के दौरान भागदौड़ में एक बदमाश की टांग टूट गई। एक गौ तस्कर पकड़ गया, जबकि उसके कुछ साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकलने में सफल रहे। बदमाशों की तरफ से हुई फायरिंग में रुड़की एसओजी का सिपाही नितिन भी घायल हुए हैं।