उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ सड़क पर लड़ते-लड़ते दुकान के अंदर घुसे दो सांड़, युवतियों की जान पर बन आई, देखे वीडियो

ऋषिकेश नगर पालिका मुनि की रेती ढालवाला क्षेत्र में लावारिस पशुओं की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को रामझूला क्षेत्र में दो सांड़ सड़क पर लड़ते-लड़ते बैग की दुकान के अंदर पहुंच गए। इस घटना में दुकान में मौजूद दो युवतियों में से एक चोटिल हो गई। वही युवती को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाना पड़ा।

 



वही दोनों सांड लड़ते हुए दुकान के अंदर घुसे फिर भी उनकी लड़ाई दुकान के बंद नहीं हुई। वहां दो युवतियों को जान बचाना मुश्किल हो गया। युवतियों ने स्लैब के नीचे बैठकर किसी तरह खुद को बचाया। दुकान के अंदर काफी देर तक दोनों सांड़ लड़ते रहे। इस दौरान दोनों युवतियां स्लैब के नीचे बैठी रहीं। गनीमत रही कि दुकान के अंदर रखे बैग इन युवतियों के ऊपर गिर गए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- आठ और नौ दिसंबर को देहरादून में रूट रहेंगे डायवर्ट, पार्किंग स्थल भी तय, प्लान देखकर ही निकले अपने घर से

 

इससे युवतियों की जान बच गई, लेकिन खुद को बचाने की भगदड़ में एक युवती को चोटें आ गईं। कुछ देर बाद दुकानदार ने डंडे से किसी तरह सांड़ों को बाहर निकाला। पूरी घटना दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। नगर पालिका ने दोनों सांड़ों को देहरादून स्थित गोशाला शिफ्ट कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ धारदार चाकू से हमला करने वाले की वारदात में शामिल शातिर मोहनिया और उसका साथी गिरफ्तार

नगर पालिका की ओर से करीब 400 लावारिस मवेशियों को देहरादून स्थित गोशाला में शिफ्ट किया गया है। स्वर्गाश्रम स्थित मस्तराम गोशाला में गंगा का पानी भरने के कारण वहां से मवेशी जानकीपुल पारकर रामझूला और मुनि की रेती क्षेत्र में पहुंच रहे हैं।
– मनोज बिष्ट, सफाई निरीक्षक, मुनि की रेती ढालवाला

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल दुग्ध संघ ने 2 अक्टूबर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती पर ध्वजा रोहण कर फल एंव मिष्ठान वितरित किये