उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्‍तराखंड- यहाँ 10-20 रुपए देकर बच्‍चों से काम करवाता था गोदाम मालिक, मना किया तो की ऐसी बर्बरता, मनवता हुई शर्मसार

  • गोदाम से पेटी उतारने के लिए मना करने पर की बच्चों की पिटाई, प्राथमिकी दर्ज।
  • लोग गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।

गदरपुर न्यूज़- मासूम बच्चे की डंडे से पिटाई करने के मामले में चाचा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित पर प्राथमिकी कर ली है। बुधवार रात मासूम के साथ मारपीट का वीडियो प्रसारित हो गया। जिसमें एक युवक मासूम को डंडे से मारता दिखाई दे रहा था।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- यहाँ सीएम धामी ने लिया निवेशक सम्मेलन की तैयारियों का जायजा, किया मीडिया सेंटर का उद्घाटन

 

प्रसारित वीडियो देख गुरुवार सुबह करीब आठ बजे वार्ड चार के पीड़ित पक्ष की ओर से लोग गए। उन्होंने वार्ड के ही आरोपित युवक के घर पहुंचकर हंगामा किया। साथ ही युवक को सौंपने की मांग करने लगे। सूचना पर उप निरीक्षक मुकेश मिश्रा बसंत कुमार ने पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

 

पुलिस ने पीड़ित पक्ष से तहरीर देने की बात कही, लेकिन लोग गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे। मामला बढ़ता देख पुलिस युवक को हिरासत में लेकर थाने ले आई। इस पर स्वजन शांत हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज हल्दूचौड़ में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन।

 

वार्ड चार इंद्र विहार निवासी हरपाल कश्यप ने थाने में दी तहरीर में कहा कि गौतम गगनेजा पुत्र विनय गगनेजा का बिस्किट का गोदाम है। जो अक्सर खेलते हुए बच्चों को 10 और 20 रुपये का लालच देकर अपने साथ ले जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ नशे में धुत युवक ने किया जमकर हंगामा, पुलिस वैन का शीशा तोड़ा, कोटद्वार पुलिस ने किया गिरफ्तार, वीडियो

 

ट्रक से बिस्कुट की पेटी उतरवा कर गोदाम में रखवाता है। बुधवार को गौरव और वंश निवासी इंद्रा विहार कालोनी को विनय अपने साथ ले गया और उनसे ट्रक से बिस्कुट की पेटियां उतरवाने को कहा, जब बच्चों ने मना किया तो गौरव ने उनकी पिटाई कर दी।