उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,क्राइम

उत्तराखंड- यहाँ माता-पिता ने मिलकर ले ली अपने जवान बेटे की जान, चाकू से काट दिया गला, पढ़े पूरी खबर

उधम सिंह नगर न्यूज़– उधम सिंह नगर जिले के जसपुर में ई-रिक्शा चालक की हत्या पारिवारिक क्लेश के कारण मां, पिता, भाई ने मिलकर की थी। पुलिस ने हत्याकांड का 6 घंटे के भीतर खुलासा किया है। वही तीनों हत्या आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हत्याकांड का खुलासा करते हुए सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि गुरुवार की रात पुलिस को मोहल्ला अमृतपुर पट्टी निवासी नदीम 26 वर्ष द्वारा चाकू से गला रेत कर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी। मृतक की मां रेशमा ने पुलिस को बताया कि उसका पुत्र नदीम शराब पीने का आदी था और परिवार वालों से झगड़ा करता था। उसने अपनी गर्दन खुद काट कर आत्महत्या कर ली है।

यह भी पढ़ें 👉  सरकारी नौकरी की राह देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, उत्तराखंड में UKSSSC 4400 पदों पर करेगा भर्ती

पुलिस को मृतक द्वारा हथियारों से किए गए संघर्ष के निशान मौजूद मिले। मोहल्ले वासियों ने पुलिस को बताया कि तीन चार दिन से परिवार में झगड़ा चल रहा था। परिवार के सदस्य मृतक से परेशान थे। हत्या के बाद मृतक का पिता हबीब, भाई नावेद उर्फ बिट्टू फरार हो गए थे। हत्या की जांच के लिए उनके निर्देशन में सात टीमों का गठन किया गया। शुक्रवार को सुबह को आरोपी नावेद और हबीब पतरामपुर फ्लाईओवर के पास दिखाई दिए, उन्हें वहाँ से गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- एमबीपीजी कॉलेज गेट के बाहर पत्रकार से मारपीट और लूट का मामला, छात्रों का कोतवाली में हंगामा, हाईवे किया जाम

पूछताछ में बताया कि नदीम शराब पीकर झगड़ा करता था। झगड़े के कारण ही पहली पत्नी से तलाक ले लिया था। दूसरी पत्नी तीन दिन पहले उससे परेशान होकर अपने मायके चली गई थी। गुरुवार की रात को खाना खाते समय शराब पीते हुए अपनी मां रेशमा से गाली गलौज करने लगा और अपशब्द कहने लगा। इसके बाद उसके पिता हबीब और भाई बिट्टू ने गुस्से में उससे मारपीट शुरू कर दी। उसके विरोध करने पर उसने दोनों ने बेड पर गिरा दिया और बिट्टू ने छुरी से नदीम का गला रेत दिया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में हो रही लगातार भारी बारिश ने फल- सब्जियों में लगाई आग, टमाटर हुआ लाल तो प्याज ने निकले आंसू

पुलिस ने उनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि हत्या आरोपी मृतक के भाई नावेद उर्फ बिट्टू , पिता हबीब, माता रेशमा को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।