उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ मंदिर में बैठे युवक पर दबंगों की फायरिंग, सिर में गोली लगने से हालत नाजुक – गांव में दहशत

उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से दबंगई और अपराध का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पथरी थाना क्षेत्र के कटारपुर गांव में गुरुवार देर रात मंदिर में बैठे युवक अर्जुन पर कुछ दबंगों ने सरेआम फायरिंग कर दी। गोली युवक के सिर में लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से पूरे गांव में दहशत और तनाव का माहौल है।

 

 

घायल अर्जुन को आनन-फानन में हरिद्वार के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआँ- तीन बार हुई काउंटिंग, एक वोट से हरीश कबड़वाल की जीत का ऐलान

 

 

सूचना पर पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल और फेरूपुर चौकी प्रभारी अशोक शिरस्वाल मौके पर पहुंचे। चौकी प्रभारी ने गोलीकांड की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

 

ग्रामीणों का आरोप है कि हमलावर ग्राम प्रधान गुट से जुड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि वारदात से पहले अर्जुन और आरोपियों के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद अचानक फायरिंग कर दी गई। हालांकि, पुलिस ने अभी तक किसी आरोपी के नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

यह भी पढ़ें 👉  कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने नयागांव में गोर्खा एक्स सर्विसमैन वेलफेयर एसोसियेशन में निर्मित टिन शेड़ का लोकार्पण के दौरान जनसभा को सम्बोधित किया।

 

 

क्षेत्र में पहले भी हुई फायरिंग

यह पहला मौका नहीं है जब पथरी थाना क्षेत्र दबंगई और फायरिंग की घटनाओं से दहला हो।

कुछ समय पहले बिशनपुर कुंडी राहत चौकी पर तैनात आपदा मित्र शिवम कुमार पर ड्यूटी के दौरान बदमाशों ने जानलेवा हमला किया था। गोली लगने से गंभीर रूप से घायल शिवम को जौलीग्रांट अस्पताल रेफर करना पड़ा था। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- अब आग लगने पर नहीं होगा गैस सिलिंडर ब्लास्ट, सिर्फ पिघल जाएगा, इंडियन आयल ने उत्तराखंड में इंडेन गैस का कंपोजिट सिलिंडर किया लांच, पढ़े पूरी खबर

 

 

वहीं, 20 जुलाई को सिमली मोहल्ला क्षेत्र में बाइक सवार नौ बदमाशों ने खुलेआम कई राउंड फायरिंग की थी। तीन बाइकों पर सवार होकर आए अराजक तत्वों ने वार्ड नंबर 2 और 3 में अंधाधुंध गोलियां चलाईं और मौके से फरार हो गए थे।

 

 

लगातार हो रही इन घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल गहराता जा रहा है। लोग मांग कर रहे हैं कि पुलिस सख्त कार्रवाई करे और इलाके में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।