उत्तराखंड- यहाँ बेटियों के लिए सुनहरा मौका, फ्री ब्यूटी पार्लर कोर्स के साथ रहना-खाना भी मुफ्त

बागेश्वर न्यूज़- ग्रामीण क्षेत्र की बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बागेश्वर ज़िले में एक सराहनीय कदम उठाया गया है। ग्रामीण स्व-रोज़गार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) ने लड़कियों के लिए 13 दिवसीय निःशुल्क ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों, विशेषकर एससी और एसटी वर्ग की बेटियों के लिए यह कोर्स नई उम्मीद लेकर आया है।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभागियों को मेकअप, स्किन केयर, हेयर स्टाइलिंग, फेशियल, फेस पैक सहित ब्यूटी पार्लर से जुड़े विभिन्न कौशल सिखाए जाएंगे। साथ ही उन्हें छोटे व्यवसाय की शुरुआत करने के लिए मार्गदर्शन भी दिया जाएगा ताकि वे अपने घर से ही रोजगार शुरू कर सकें।
रहना-खाना फ्री:
इस कोर्स की सबसे खास बात यह है कि प्रशिक्षण के दौरान लड़कियों को रहने और खाने की सुविधा पूरी तरह निशुल्क दी जाएगी। कोर्स आरसेटी कार्यालय, बागेश्वर तथा विकासखंड कार्यालय के समीप आयोजित किया जा रहा है जिससे आवागमन आसान रहेगा।
मास्टर ट्रेनर भावना रावत देंगी प्रशिक्षण:
इस कार्यक्रम की मास्टर ट्रेनर भावना रावत होंगी, जो इस क्षेत्र की विशेषज्ञ हैं। उनका कहना है कि प्रशिक्षण में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों शामिल होंगे ताकि प्रतिभागी आत्मविश्वास के साथ कार्यक्षेत्र में कदम रख सकें।
आवेदन प्रक्रिया और पात्रता:
इच्छुक लड़कियां आरसेटी कार्यालय जाकर निःशुल्क पंजीकरण करा सकती हैं। आवेदन के लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। प्रशिक्षण में 18 से 40 वर्ष की आयु वर्ग की लड़कियां शामिल हो सकती हैं। शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं पास रखी गई है, लेकिन दसवीं उत्तीर्ण न होने पर भी आवेदन किया जा सकता है।
प्रशासन का सहयोग:
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला स्तरीय अधिकारी लगातार आरसेटी कार्यालय से जुड़े हुए हैं। उनका प्रयास है कि अधिक से अधिक बेटियां इस मौके का लाभ उठा सकें।
मास्टर ट्रेनर भावना रावत ने कहा कि इस तरह की पहल लड़कियों को केवल हुनर ही नहीं देती बल्कि आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन की दिशा में भी मजबूत प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है।

