उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- कोटद्वार हादसा: सिद्धबली मंदिर के पास मैक्स वाहन पर गिरा बोल्डर, दो की मौत, सात घायल

कोटद्वार न्यूज़- पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। विकासखंड रिखणीखाल से आ रहा एक मैक्स वाहन अचानक पहाड़ी से गिरे बड़े बोल्डर की चपेट में आ गया। हादसे में दो यात्रियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए। गंभीर रूप से घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है।

 

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रिखणीखाल के ग्राम लेकुली निवासी देवेंद्र उर्फ धर्मू (30) पुत्र हीरा लाल अपने मैक्स वाहन (संख्या UK11TA1610) में सवारियों को लेकर सोमवार सुबह लगभग छह बजे कोटद्वार के लिए रवाना हुआ था। लेकुली से ही सतवीर (20) पुत्र राजेंद्र भी सवार हुआ। रास्ते में बमणखोला निवासी दिनेश (40) पुत्र सोहन लाल, फतेहपुर निवासी रवींद्र (30) पुत्र लक्ष्मण सिंह, ढिमकी निवासी वीरेंद्र कुमार और उनकी पुत्री मीनाक्षी (23), सिमरन (20) पुत्री मनीराम, पंकज (18) पुत्र हरीश चंद्र और पीयूष (17) पुत्र सुरेंद्र सिंह भी वाहन में सवार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून -(बड़ी खबर) एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन पांच जिलो में बारिश और बर्फबारी की संभावना

 

 

सुबह करीब 10 बजे कोटद्वार से लगभग ढाई किलोमीटर पहले सिद्धबली मंदिर के पास नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर यह हादसा हुआ। अचानक पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर आकर मैक्स वाहन के अगले हिस्से पर गिर गया। बोल्डर की चपेट में आने से अगली सीट पर बैठे सतवीर और रवींद्र की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में बड़ा हादसा, 100 मीटर गहरी खाई में गिरी स्कूटी, तीन युवकों की मौत

 

 

हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को बेस अस्पताल कोटद्वार पहुंचाया। वाहन चालक देवेंद्र उर्फ धर्मू और दिनेश की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- विकराल होती जंगलों की आग ने बढ़ाई चिंता, आज हल्द्वानी में सीएम धामी करेंगे अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

 

 

प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन और बोल्डर गिरने की घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।