उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ युवक की गोली मारकर करी हत्या, आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरिद्वार क्राइम न्यूज़- हरिद्वार जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में रेहड़ी लगाने वाले एक युवक की हाथी पुल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। मुख्य आरोपी को पुलिस ने कुछ ही देर बाद हिरासत में ले लिया है। आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं मृतक के खिलाफ भी 10 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- यहाँ पुलिस ने 02 लाख रुपये की अफीम के साथ 02 नशे के तस्करों को किया गिरफ्तार

उक्त घटना सोमवार सुबह करीब पांच बजे की है। जब करण उर्फ कन्नू निवासी कुम्हारगढ़ा कनखल की हाथी पुल के पास गोली मार कर हत्या कर दी गई। गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- 38वें राष्ट्रीय खेल, 268 करोड़ की उधारी से छूटे विभाग के पसीने, सचिवों से मांगी गई जानकारी

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की अलग-अलग टीम में आरोपी की तलाश की। कुछ ही घंटे के अंदर मुख्य आरोपी हर्षित चड्ढा को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।  एसएसपी अजय सिंह ने भी मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।

एसएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी हर्षित चड्ढा को हिरासत में ले लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। आखिर हत्या के पीछे का क्या कारण रहा। उन्होंने बताया कि मृतक खिलाफ भी 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ गुंडा एक्ट और शराब तस्करी आदि मामले दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- महिला महाविद्यालय में एबीवीपी की प्रत्याशी प्रीति स्यूनरी ने दर्ज की जीत