उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ सवारियों से भरी मैक्स अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, महिला की मौत, दो बच्चे समेत छह लोग घायल।

पौड़ी न्यूज़- पौड़ी जिले के साकिनखेत सतपुली मार्ग पर डांगी गांव के पास सवारियों से भरी मैक्स अनियंत्रित होकर 200 मीटर खाई में जा गिरी। वाहन में सवार एक महिला की मौत हो गई। जबकि उसकी 15 दिन की नवजात बच्ची व ढाई साल का बेटा समेत छह लोग घायल हो गए। उन्हें 108 की मदद से हंस फाउंडेशन के अस्पताल चमोलीसैंण (सतपुली)में भर्ती कराया। महिला नवजात बच्ची को साकिनखेत अस्पताल से टीका लगाने के बाद घर लौट रही थी।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने मण्डलीय जिलाधिकारियों सहित एसएसपी, प्रभागीय वनाधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से विकास कार्यो की समीक्षा की

बुधवार दोपहर दो बजे मुंडेश्वर-साकिनखेत-सतपुली मार्ग पर सवारियों से भरी मैक्स डांगी गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई गिर गई। सूचना मिलने पर राजस्व प्रशासन की टीम ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को खाई से बाहर निकाला। हादसे में साक्षी देवी (27) पत्नी मधुसूदन ग्राम भैंडगांव पट्टी असवालस्यूं की मौके पर मौत हो गई। जबकि महिला की 15 दिन की नवजात बच्ची व ढाई साल के बेटा सौरभ भी हादसे में घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी-(बड़ी खबर) एसएसपी नैनीताल ने SOG के 6 कर्मचारियों का किया तबादला

वही नायब तहसीलदार हरेंद्र खत्री ने बताया कि हादसे में अन्य पांच वाहन चालक कमलेश सिंह (40) पुत्र जसपाल सिंह निवासी ग्राम डांगी, पट्टी असवालस्यूूं, अभिषेक सिंह (23) पुत्र कृष्ण गोपाल ग्राम झटकंडी, नरेशलाल (45) पुत्र श्याम लाल, ग्राम क्वीड, पट्टी पटवलस्यूं, शीतल (19) पुत्री अनुसूया प्रसाद बलूनी ग्राम जामरी पट्टी, कंडवालस्यूं, जिला पौड़ी गढ़वाल घायल हो गए। घायलों को 108 वाहन से हंस फाउंडेशन अस्पताल चमोलीसैंण में भर्ती कराया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्के में न लें खांसी-जुकाम- एक बार फिर पैर पसार रहा कोरोना का नया वैरिएंट JN.1, ऐसे रहें सतर्क, पढ़े पूरी खबर