उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- अब यहाँ चली वन प्रभाग की जेसीबी, जंगल की जमीन से हटाये गए धार्मिक अतिक्रमण, 60 वर्ष पुरानी मजार भी तोड़ी।

कोटद्वार न्यूज़- उत्तराखंड शासन के निर्देशों के बाद उत्तराखंड के जंगल की जमीन से धार्मिक अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जारी है। आज सोमवार को लैंसडोन वन प्रभाग ने कोटद्वार रेंज के अंतर्गत गिवायिस्रोत की आरक्षित वन भूमि पर करीब 60 वर्ष पुरानी मजार को ध्वस्त किया गया है। बता दें कि विगत 18 वर्षों से मोहम्मद हनीफ यहां पीर बाबा गयासुदीन औलाये करीम शाह की मजार की देखभाल कर रहा था। 

यह भी पढ़ें 👉  ( खनन आंदोलन अपडेट) समस्त मांगे पूरी न होने तक जारी रहेगा आंदोलन- रमेश जोशी

वहीं सरकारी संपत्ति पर धार्मिक स्थल तोड़ने के विरोध में आज कांग्रेस के विधायक डीएम से मिले। यहां उन्होंने धार्मिक स्थल तोड़ने पर विरोध जताया है। 

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- 5 पूर्व अफसरों पर 130 करोड़ रुपये के गबन में मुकदमा

वही देहरादून के रानीपोखरी में घमंडपुर मार्ग पर 2005- 06 में बनी पक्की बड़ी मजार पर भी सिंचाई विभाग ने जेसीबी चलाई। पुलिस प्रशासन व संबंधित अधिकारी भी वहाँ मौजूद रहे।