उत्तराखंड पंचायत चुनाव: 3,382 नामांकन निरस्त, अब 58,814 प्रत्याशी मैदान में; दो करोड़ से अधिक की अवैध सामग्री जब्त

देहरादून न्यूज– उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नामांकन प्रक्रिया के बाद बड़ी संख्या में नामांकन पत्र निरस्त किए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार कुल 3,382 नामांकन रद्द किए गए हैं। वहीं, पहले दिन 1,313 प्रत्याशियों ने नाम वापस ले लिया है। अब तक 58,814 उम्मीदवार चुनाव मैदान में बचे हैं।
राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि शुक्रवार को नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम सूची जारी की जाएगी। वहीं, शनिवार दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। इसके बाद ही यह साफ होगा कि कौन से उम्मीदवार निर्विरोध जीत रहे हैं और किन पदों पर मुकाबला होगा।
🔢 नामांकन की स्थिति इस प्रकार है:
पद नाम कुल नामांकन निरस्त वैध वापस लिए
जिला पंचायत सदस्य 1,885 37 1,848 164
क्षेत्र पंचायत सदस्य 11,430 317 11,113 697
ग्राम प्रधान 25,587 2,731 22,856 386
ग्राम पंचायत सदस्य 28,318 297 28,021 66
कुल 63,509 3,382 60,127 1,313
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, पहले चरण के चुनाव के लिए 14 जुलाई को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे और 24 जुलाई को मतदान कराया जाएगा।
—
🚔 चुनाव में कड़ी निगरानी: दो करोड़ रुपये से अधिक की नकदी, शराब और नशीले पदार्थ जब्त
चुनाव से पहले राज्य में पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई तेज हो गई है। अब तक करीब ₹2.01 करोड़ की अवैध सामग्री जब्त की गई है। इसमें शामिल है:
शराब:
पुलिस: ₹3,45,985 की 859.93 लीटर
आबकारी: ₹2,95,409 की 582.20 लीटर
नशीले पदार्थ:
₹19,53,600 कीमत का 3.29 किलो मादक पदार्थ
कीमती धातु:
₹25,10,000 कीमत की 0.3915 किलो धातु
नकदी:
₹4,22,100 बरामद
अब तक कुल बरामदगी: ₹2,01,51,924
चुनाव आयोग ने यह स्पष्ट किया है कि निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए सभी जिलों में निगरानी और छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेंगे।
