उत्तराखंड- लोक सेवा आयोग ने जारी किया परीक्षा कैलेंडर, अक्टूबर 2025 से जुलाई 2026 तक होंगी 16 परीक्षाएं

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने सोमवार को अक्टूबर 2025 से जुलाई 2026 तक आयोजित होने वाली 16 परीक्षाओं का विस्तृत कैलेंडर जारी कर दिया है। आयोग ने बताया कि इस अवधि में नौ विभागों से जुड़ी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं कराई जाएंगी।
आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने जानकारी दी कि हाल ही में 23 सितंबर को 12 परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया गया था। इसके बाद अब शेष विभागों की परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की गई है।
परीक्षा नियंत्रक अशोक कुमार पाण्डेय ने बताया कि उत्तराखंड सचिवालय और लोक सेवा आयोग में भर्ती के लिए आशुलेखन परीक्षा 23 सितंबर से 16 अक्टूबर तक आयोजित की जा रही है। जबकि मुख्य परीक्षा 14 मार्च 2026 को होगी।
प्रमुख परीक्षाओं की तिथियां:
जिला क्रीड़ा अधिकारी परीक्षा – 2 नवंबर 2025
वन विभाग (सहायक वन संरक्षक, वन क्षेत्राधिकारी, लौगिंग अधिकारी) मुख्य परीक्षा – 24 से 28 नवंबर 2025
न्याय विभाग परीक्षा – 19 से 22 जनवरी 2026
माध्यमिक शिक्षा विभाग परीक्षा – 25 जनवरी, 5 अप्रैल, 26 अप्रैल और 17 जून 2026
महाधिवक्ता कार्यालय परीक्षा – 8 फरवरी 2026
महिला कल्याण विभाग परीक्षा – 22 मार्च 2026
डेरी विकास विभाग परीक्षा – 12 अप्रैल 2026
कार्मिक विभाग परीक्षा – 6 से 9 दिसंबर 2025, 17 मई और 5 जुलाई 2026
आयोग ने स्पष्ट किया है कि घोषित की गई तिथियां संभावित हैं और आवश्यकता पड़ने पर इनमें परिवर्तन भी किया जा सकता है।

