उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ दोस्त को बचाने नदी में कूदा सेना का जवान, उसे बचाया लिया पर खुद की चली गई जान

चमोली न्यूज़- यहाँ दोस्त को बचाने नदी में कूदे कुमजुक गांव निवासी सेना के जवान सुनील रावत ने नदी के भंवर में फंसने से दम तोड़ दिया। मौत की खबर से उनके घर में कोहराम मच गया है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकाल लिया है।

गढ़वाल राइफल में तैनात सुनील रावत उम्र 25 वर्ष भटिंडा पंजाब में तैनात थे। वह छुट्टी पर इन दिनों देव पूजा के लिए घर आए हुए थे। बुधवार को वह गांव के तीन दोस्त बादल, उत्तम और रितिक रावत के साथ नहाने के लिए सुतोल मोटर मार्ग के नीचे पुनेरा गदेरे में गए। यहां पुनेरा गदेरे व नंदाकिनी के संगम पर सभी दोस्त नहाने लगे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- निकाय चुनावों में EVM से नहीं बल्कि बैलेट पेपर से होगा मतदान, जानें क्यों लिया गया ये फैसला

स्थानीय लोगों के मुताबिक नहाते समय एक युवक गहरे पानी में फिसल गया और डूबने लगा, सुनील उसे बचाने के लिए नदी में कूद गया। दोस्त को तो उसने बाहर निकाल लिया, लेकिन खुद पत्थर के बीच भंवर में फंस गया और देखते ही देखते गहरे पानी में डूब गया। सड़क पर आवाजाही कर रहे लोग भी उसे बचाने के लिए वहां पहुंचे, लेकिन काफी प्रयास के बाद भी वे सफल नहीं हो पाए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दुचौड निवासी आभा ने मिसेज इंडिया वन इन ए मिलियन सौंदर्य प्रतियोगिता में जीता मिसेज उत्तराखंड 2022 का खिताब

सूचना पर नंदानगर से पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन नदी गहरी होने और सुनील पत्थरों में फंसा होने के चलते एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। काफी प्रयास के बाद एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल गोपेश्वर भेज दिया गया है। सुनील रावत अविवाहित थे, उसकी मौत की खबर से माता-पिता, छोटे भाई और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। उनके गांव सहित पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ 15 श्रद्धालुओं को लेकर जा रहे टेम्पो ट्रैवलर में लगी आग, मची चीख पुकार

वही नंदानगर थानाध्यक्ष नरेंद्र रावत ने बताया कि शव को गहरे पानी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जाएगी।