उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ सिलिंडर से भरे ट्रक में जा घुसी यात्रियों से भरी रोडवेज बस, चालक की मौत

रुड़की न्यूज़- हरिद्वार जिले के रुड़की में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। एक रोडवेज बस के आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। इससे बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। वहीं बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन यात्री घायल हो गए। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर उपचार दिलाया।

यह भी पढ़ें 👉  कोतवाली पुलिस ने बिंदुखत्ता क्षेत्र में मातृशक्ति की बैठक कर नशे व अन्य सामाजिक बुराइयों के खिलाफ उनसे सहयोग मांगा

शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे सहारनपुर के छुटमलपुर डिपो की एक बस 35 यात्रियों को लेकर हरिद्वार जा रही थी। जैसे ही बस नंदा कॉलोनी के सामने नगला इमरती बाईपास के पास पहुंची तो आगे चल रहे सिलिंडर से भरे ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक मार दिए। जब तक रोडवेज बस चालक कुछ समझ पाता बस ट्रक में जा घुसी। हादसे से बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। रोडवेज बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन यात्री घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- सेना के पूर्व अधिकारी की गौला बैराज में डूबने से हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस

चीख सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और सूचना सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर निर्दलीय प्रत्याशी 471 वोट से आगे

कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि हादसे में बस चालक मोहकम सिंह पुत्र निगर सिंह निवासी किशनपुर, थाना गंगोह जिला सहारनपुर की मौत हो गई है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। बस में सवार अनिल, नरेंद्र पुत्र चंद सिंह निवासी टिखोलिया, ब्लाक रिखणीखाल जिला पौड़ी गढ़वाल, पंकज पुत्र अनिल निवासाी सैंदीखाल जिला पौड़ी गढ़वाल घायल हो गए हैं।