उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ चलती रोडवेज बस के हुए ब्रेक फेल, सवारियों में मची चीख पुकार, ड्राइवर की सूझबूझ से बची सबकी जान

मसूरी में रविवार शाम उत्तराखंड परिवहन निगम की बस के ब्रेक हो गए। ब्रेक फेल होते ही यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इसी बीच चाल ने सूझबूझ से करीब 20 लोगों की जिंदगी बचाई।

जानकारी के अनुसार, बस संख्या UK 07 PA 3241 रंवाई घाटी के पुरोला से देहरादून जा रही थी। इसी बीच मसूरी के गांधी चौक से देहरादून मार्ग कुंज भवन के पास अचानक बस के ब्रेक फेल हो गए, लेकिन बस चालक ने अपनी सूझ बूझ से बस को पद्मिनी निवास जाने वाले लिंक मार्ग पर चढ़ा दिया, जिससे बस रुक गई और बड़ा हादसा होने से बच गया। 

यह भी पढ़ें 👉  रुद्रपुर : एसएलओ के खाते से 13 करोड़ गबन करने में इंडसइंड बैंक मैनेजर और महिला कैशियर गिरफ्तार, पुलिस ने किया खुलासा

बता दें कि 27 जनवरी को इसी मार्ग पर उत्तराखंड परिवहन निगम की ही एक बस के ब्रेक फेल हो गए थे और बस ने चार अन्य वाहनों को टक्कर मार दी थी, जिससे चारों वाहनों को भारी नुकसान हुआ था और दस से अधिक लोग बाल-बाल बचे थे । शहर कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि घटना में किसी को कोई चोट नही आई है। सभी सवारी सुरक्षित हैं।

यह भी पढ़ें 👉  यहाँ गुलदार की खाल के साथ एक तस्कर गिरफ्तार