उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- (दुःखद) देवभूमि का लाल जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान हुआ शहीद, परिवार में मचा कोहराम

उत्तराखंड के कोटद्वार के बीरोंखाल विकासखंड के पसोल गांव का बेटा राइफलमैन दीपेंद्र सिंह रावत उम्र 30 वर्ष पुत्र राजेंद्र सिंह रावत जम्मू-कश्मीर में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गए थे। शुक्रवार देर शाम सेना की ओर से उनके परिजनों को इसकी सूचना दी गई। वही सूचना मिलने पर परिवार जनों में कोहराम मच गया है और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। आज शनिवार को शहीद का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव पहुंचेगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड-(भर्ती- भर्ती) सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर , यहाँ विभिन्न विभागों में आई भर्ती, करें आवेदन

गांव के पैतृक घाट पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। गांव के पूर्व प्रधान बिजेंद्र भंडारी ने बताया कि दीपेंद्र गढ़वाल राइफल में सेवारत थे और इन दिनों उनकी ड्यूटी जम्मू कश्मीर में थी। अभी घटनाक्रम की जानकारी नहीं मिल सकी है। दीपेंद्र चार भाइयों में सबसे बड़े थे, उनका दो साल का बेटा है।

यह भी पढ़ें 👉  सीएम धामी ने दिल्ली में की केंद्रीय रेल मंत्री से शिष्टाचार भेंट, इन ट्रेनों के संचालन के लिए किया अनुरोध