उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखंड- (दुःखद) यहाँ जम्मू कश्मीर में तैनात उत्तराखंड का लाल देश की रक्षा के लिए हुआ शहीद, क्षेत्र में शोक की लहर

यहाँ जम्मू कश्मीर के पुलवामा से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। जम्मू कश्मीर के किरू में तैनात भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। शहीद जवान की पहचान दीपक सिंह सुगड़ा के रूप में हुई है। जो कि मूल रूप से उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट क्षेत्र के रहने वाले थे। उनकी शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है वही उनके पूरे गावं में भी शोक की लहर दौड़ गई है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- प्रदेश के पशुपालन दुग्ध विकास मंत्री सौरव बहुगुणा ने आंचल टेट्रा पैक का किया शुभारंभ, पढ़े पूरी खबर।

बताया गया है कि शहीद जवान दो सप्ताह पूर्व ही अपनी पूरी छुटियां कर अपनी ड्यूटी पर गए थे। वह 2 बार पैरा स्पेशल कमांडो ट्रेनिंग ले चुके थे। मिली जानकारी के मुताबिक मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के बेलपट्टी क्षेत्र के सुगड़ी गाँव निवासी दीपक सुगड़ा पुत्र मोहन सिंह भारतीय सेना में कार्यरत थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड – यहां खाई में गिरा वाहन, तीन लोगों की मौत, तीन गंभीर।

वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के किरू में थी। जहां गुरूवार को वे शहीद हो गए है। हालांकि अभी तक उनकी शहादत के वास्तविक कारणों का पता नहीं चल पाया है। वही शहीद जवान दीपक वर्ष 2015 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे।

बताया गया है कि शहीद दीपक अपने पीछे एक साल के
मासूम बेटे सहित भरे पूरे परिवार को रोते बिलखते छोड़ गए हैं। उनकी पत्नी हिमानी देवी का भी तीन माह पूर्व निधन हो चुका है। वर्तमान में उनका मासूम बेटा गांव में अपनी दादी कोसुरी देवी के साथ रहता है। अभी तक कोसुरी देवी को भी दीपक की शहादत की खबर नहीं दी गई है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी नैनीताल वंदना सिंह ने किए 6 तहसीलदारों के ट्रांसफर।