उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,

उत्तराखंड (दुःखद) यहाँ खेत में घास काट रही महिला को गुलदार ने बनाया निवाला, परिवार में मचा कोहराम ।

उधम सिंह नगर न्यूज़– उधमसिंह नगर जिले के जसपुर क्षेत्र से एक महिला की गुलदार के द्वारा निवाला बनाए जाने की खबर आ रही है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया है।

वही बताया जाता है कि उत्तराखंड बार्डर से सटे पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के गांव मोहम्मदपुर राजौरी निवासी मुरारी सिंह की 45 वर्षीय पत्नी कमलेश देवी उत्तराखंड में स्थित अपने खेत पर घास काटने आयी थी। इस दौरान घात लगाए बैठे गुलजार में महिला पर हमला कर दिया। जिसमें महिला की मौके पर मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में ग्रामीणों का वन विभाग के प्रति रोष बढ़ गया। वही ग्रामीणों का आरोप है घटना के कई घण्टे बीत जाने के बाद भी वन विभाग मौके पर नही पहुँचा। बाद में उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वंदना वर्मा मौके पर पहुँचे जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल में दवा वितरण केंद्र का हुआ शुभारंभ, अब ओपीडी में आने वाले मरीजों को निशुल्क मिलेंगी दवाइयां

वहीं घटना की सूचना के बाद उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी काशीपुर वंदना वर्मा मौके पर पहुँचे जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उपजिलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि उत्तरप्रदेश की रहने वाली महिला उत्तराखंड में अपने खेत पर घास काटने गई थी जहाँ गुलदार ने उन पर हमला कर दिया। जिसके बाद मौके पर काफी भीड़ भी जमा हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ चारधाम की यात्रा पर आया युवक नहाने के दौरान नदी में बहा, नहीं लगा कोई सुराग

फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जहाँ नियमानुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी मुआवजे का प्रावधान है वो दिया जाएगा। ग्रामीणों की मांग है गुलदार पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाए। इस सम्बन्ध में वन विभाग से बातचीत की जाएगी और नियमानुसार जो भी कार्यवाही होगी की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- (बड़ी खबर) उत्तराखंड शासन ने आधी रात में किये 4 पीसीएस अधिकारियों के ट्रांसफर.. देखिए लिस्ट