उत्तराखण्डकुमाऊं,

उत्तराखण्ड- मानसून के पहले सप्ताह में ही कुमाऊं में सात जिंदगियां खत्म, अभी भी किशोरी और दो युवक लापता

पहले वनाग्नि कुमाऊं के लिए बनी काल। अब बारिश ने काल बनकर कुमाऊं में बरपाया कहर। मानसून के पहले सप्ताह में ही कुमाऊं में सात जिंदगियां खत्म हो गईं हैं, जबकि किशोरी और दो युवक लापता हैं।

काशीपुर के गांव जोशीमझरा में शंकर सिंह का बेटा वंश मंगलवार की सुबह अपने साथियों के साथ मवेशियों को चराने गया था। खेल खेल में उसका पैर फिसल गया, जिससे उसकी जान चली गई। वह दसवीं में पढ़ता था। वही सोमवार को बही बनबसा के देवीपुरा गांव निवासी सुशीला चंद उम्र 13 वर्ष का शव जगबूड़ा नदी में मंगलवार को घटनास्थल से करीब डेढ़ किमी दूर मिला।

यह भी पढ़ें 👉  मोतिनगर में सिंचाई नहर में खड़िया फैक्ट्री द्वारा गटर का पानी छोड़ने से नाराज ग्रामीणों का फैक्ट्री गेट पर जबरदस्त प्रदर्शन

 

वहीं अपने दो साथियों के साथ रविवार को मछली मारने धौरा जलाशय गए जगदीश मंडल का शव तीन दिन बाद एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने बरामद कर लिया।

 

सोमवार को एक परिवार को बचाने गए खटीमा के हल्दी निवासी सनी और प्रिंस की मौत हो गई थी, जबकि इसी सप्ताह मां की गोद से गिरकर पानी में डूबने से मासूम कपिल की जान चली गई थी। वहीं, बनबसा में भी इसी सप्ताह हुड्डी नदी में डूबने से महिला की मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ पत्नी को गोली मारने वाले पति को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, दरोगा के पेट में लगी गोली

 

वही सोमवार को खेत में हुए कटाव को देखते समय जमीन खिसकने से बैगुल नदी में बहे संजीत का अब तक पता नहीं चल सका है। वहीं, शांतिपुरी में मंगलवार को 15 साल की किशोरी बह गई। खबर लिखी जाने तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया था। इधर, धारी ब्लॉक के पदमपुरी मार्ग पर स्थित बमेटा गांव के पुल से लगे गधेरे में मंगलवार की शाम नहाते समय फौजी हिमांशु दफौटिया उम्र 25 वर्ष पुत्र पुष्कर दफौटिया निवासी बागेश्वर हाल निवासी कुसुमखेड़ा हल्द्वानी तेज बहाव में डूब गया, उसका कुछ पता नहीं चल पाया था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर (उत्तराखंड) प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूल की बालिकाओं को मिल सकती है फीस में छूट पढ़ें पूरी खबर