उत्तराखण्डउधम सिंह नगरकुमाऊं,क्राइम

उत्तराखंड- यहां संदिग्ध हालात में पंखे से लटका मिला महिला का शव, पुलिस जांच में जुटी।

काशीपुर न्यूज़– उधम सिंह नगर जिले के काशीपुर में संदिग्ध हालात में एक विवाहिता का शव उसके साड़ी के फंदे के सहारे पंखे से लटका मिला। मृतका के भाई ने ससुरालियों पर हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मृतका के पति समेत परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में ले लिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को ग्राम जेलरपुर थाना नूरपुर बिजनौर निवासी दीपक शर्मा ने तहरीर में बताया कि उसकी बहन शिवानी शर्मा (23) का विवाह 2018 में मुरादाबाद के थाना भगतपुर के उदमावाला गांव निवासी युवक से हुआ था। वह वर्तमान में काशीपुर की एक फैक्टरी में नौकरी करता है और आदर्श नगर कॉलोनी में रहता है।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून- प्रदेश में मदरसों की मान्यता प्रक्रिया में हुआ बड़ा बदलाव, अब लेनी होगी इनकी इजाजत

वही आरोप लगाया कि पति और ससुराल वाले दहेज के लिए उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे। शिवानी ने कई बार फोन कर उन्हें इसकी जानकारी दी। कहा कि दो जून की शाम पति और ससुरालियों ने उसकी हत्या कर दी और उसका शव पंखे से लटका दिया। जिससे यह लगे कि महिला ने आत्महत्या की हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- विदाई से पहले तेवर दिखाएगा मानसून, प्रदेश में 12-13 सितंबर को भारी बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट


वही नायब तहसीलदार एचआर आर्या ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है और बताया कि मृतका का एक तीन वर्षीय बेटा है। पुलिस ने शनिवार शाम पति विक्रांत, ससुर संजीव शर्मा, सास नीलम, विक्रांत के भाई संजीव और एक अन्य महिला रश्मि के खिलाफ धारा 304 बी के तहत केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें 👉  ट्रैन की चपेट में आकर युवक की दर्दनाक मौत, पुलिस छानबीन में जुटी

इधर एसपी अभय सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।