उत्तराखण्डकुमाऊं,क्राइमगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहां दरोगा को मकान का सौदा करना पड़ा भारी, दंपति ने लगाया चूना…

देहरादून न्यूज़- ताजा मामला राजधानी देहरादून का है जहाँ एक दरोगा को धोखाधड़ी का शिकार होना पड़ा। मकान बेचने का सौदा कर दंपति ने दरोगा के 1.11 लाख रुपए हड़प लिए। बताया जा रहा है कि दंपति ने मकान का सौदा 1.21 करोड़ रुपए में किया और एडवांस में 1.11 लाख रुपए के चेक ले लिए। इधर दरोगा ने मकान खरीदने के लिए लोन का आवेदन कर दिया तभी उसे जो बातें पता चली उसे सुनकर दरोगा की नींद उड़ गई। दंपति ने मकान का सौदा कई लोगों से करके रुपए हड़पे है। जिसके बाद इस मामले में न्यायालय ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड बोर्ड- परीक्षाफल सुधार परीक्षा का परिणाम कल होगा घोषित

प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी जिले में तैनात दरोगा अरविंद कुमार का परिवार बलवीर रोड पर रहता है विगत फरवरी में बलवीर रोड स्थित एक मकान को खरीदने के लिए उनकी डील तृप्ति शर्मा व उसके पति अजय कुमार शर्मा निवासी बलबीर रोड से हुई जिस पर दरोगा ने तो कट के रूप में चेक के जरिए 1.11 लाख रुपए का भुगतान कर दिया मकान खरीदने के लिए दुर्गा ने बैंक से लोन लेने की कार्रवाई भी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें 👉  BIG BREAKING – उत्तराखंड में कौन आया नया हाकम, इस परीक्षा का पेपर लीक होने की आशंका

आरोप है कि तिरंगा दंपति ने मकान की रजिस्ट्री के नाम पर आनाकानी शुरू कर दी और उनके द्वारा दिए रुपए भी वापस नहीं किए तब उन्हें पता लगा कि आरोपी दंपति ने ऐसा कई लोगों के साथ किया है इसके बाद उन्होंने केस दर्ज कराने के लिए वकील राहुल राजवंशी के जरिए कोर्ट में अपील कराई जिसमें सीजेएम लक्ष्मण सिंह ने आरोपी दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी संबंधित धाराओं में केस दर्ज करने के आदेश इंस्पेक्टर डलनवाला को दिए हैं