उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ बद्रीनाथ से लौट रहे यात्रियों के वाहन चालक को आया हार्ट अटैक, तो महिला यात्री ने थामा स्टेयरिंग

भगवान बद्रीविशाल के दर्शन कर वापस लौट रहे एक असम के यात्री दल के वाहन चालक की अचानक तबीयत खराब हो गई। जिस पर यात्री दल में शामिल एक महिला ने स्टेयरिंग संभाला और वाहन को करीब 30 किलोमीटर दूर कर्णप्रयाग तक पहुंचाया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही चालक दम तोड़ चुका था।

 

जानकारी के अनुसार, गुरुवार को 17 यात्रियों का दल एक वाहन से बद्रीनाथ के दर्शन कर वापस लौट रहा था। बताया जा रहा है कि इस दौरान सैकोट में वाहन जाम में फंस गया। इस दौरान यात्री महिलाओं ने देखा की चालक बेहोश हो रहा है और उसका पैर ब्रेक से हट रहा है। ऐसे में महिलाओं ने वाहन चालक को स्टेयरिंग से हटाया और वाहन को बंद किया।

यह भी पढ़ें 👉  देहरादून-हरिद्वार व उत्तरकाशी सहित इन सात जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का येलो अलर्ट

 

 

घटना को देखकर आसपास के लोगों ने चालक को प्राथमिक उपचार देने का प्रयास किया, लेकिन वाहन चालक होश में नहीं आया। जिसके बाद यात्री उपल शर्मा ने वाहन चलाया और चालक को अस्पताल ले गई।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी- कैम्प कार्यालय में आयुक्त दीपक रावत ने शनिवार को जनसुनवाई कर मौके पर किया कई शिकायतों का समाधान, वही नदारद डॉक्टर के जांच के दिए आदेश, जिले के अस्पतालों के लिए भी ये निर्देश

 

अस्पताल के चिकित्सक रोहित मिंगवाल ने बताया कि चालक गोपाल शर्मा निवासी गाजियाबाद की अस्पताल पहुंचने से पहले की मौत हो चुकी थी। बताया कि मौत का कारण प्रथम दृष्टया हार्टअटैक हो सकता है। पोस्टमार्टम के बाद कारणों का पता लग सकेगा। वहीं, पुलिस थानाध्यक्ष देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ तेज रफ्तार कार ने युवक को कुचला, युवक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, नशे की हालत में पकड़ा गया एक कार सवार युवक, पांच मौके से हुए फरार