उत्तराखण्डक्राइमगढ़वाल,

उत्तराखंड- पुलिस ने यहाँ से गिरफ्तार किया 1 लाख रुपए के इनामी बदमाश को, खुद को मरा हुआ घोषित करना चाहता था बदमाश, पढ़े पुरी खबर।

देहरादून न्यूज़– एसटीएफ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस ने 1 लाख रुपए के इनामी बदमाश फुरकान को बिहार से गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि 16 अक्टूबर 2022 को आरोपी फुरकान व उसके अन्य साथियों के द्वारा थाना लक्सर हरिद्वार क्षेत्र में एक सुनार को लूटने के दौरान चीता पुलिस से हुई मुठभेड़ में आरोपी ने कई राउंड फायर किए थे। जिसमें चीता पुलिस के 2 जवान पंचम और राजेंद्र सिंह के पैर में गोली मार दी और वहां से फरार हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में अब जमीन खरीदना नहीं होगा आसान, धामी सरकार का बन रहा है भू कानून पर सख्त प्लान

इस मामले में पुलिस ने बदमाश साबिर, अताउल खान और नौशाद को पहले गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन पुलिस की गिरफ्त से गिरोह का सरगना फुरकान निवासी लंढौरा गुर्जर मनिहारन जिला सहारनपुर लगातार फरार चल रहा था। बदमाश पर डीजीपी की ओर से एक लाख रुपये इनाम रखा था।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सिडकुल की फार्मा कंपनी में इनकम टैक्स टीम का छापा, सभी मुख्य गेट पर लगाया ताला, मचा हड़कंप

दिलचस्प बात यह है कि बदमाश ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए मार्च 2023 के दौरान गंगनहर कलियर के पास अपने कपड़े मोबाइल रखकर अपने रिश्तेदारों को डूबकर आत्महत्या करने की सूचना दे दी थी। लेकिन इसके बावजूद भी पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी।

वही बदमाश की तलाश में एसटीएफ की टीम बिहार के भागलपुर पहुंची और 10 दिन वहां रुककर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। फुरकान बहुत ही शातिर किस्म का बदमाश है, जिसके खिलाफ चोरी, डकैती, आर्म्स एक्ट और हत्या का प्रयास जैसे 19 मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़- यहाँ बुजुर्ग की की इलाज के दौरान हुई मौत, सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार ने मारी थी टक्कर, परिवार में मचा कोहराम

जिसमें ₹1 लाख के इनामी अपराधी फुरकान को बिहार से गिरफ्तार किया गया है फिलहाल आरोपी का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है । साथ ही आरोपी के अन्य साथी जावेद की खोज बीन में भी पुलिस जुटी हुई है।