उत्तराखण्डगढ़वाल,

उत्तराखंड- यहाँ जंगल में बकरियां चराने गए दो भाईयों पर ततैयों ने किया हमला, एक की मौत, दूसरा गंभीर

जौनपुर ब्लाॅक के रियाट गांव में ततैयों के काटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि उसके भाई को मसूरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से गांव में मातम पसर गया है। जौनपुर क्षेत्र में करीब सवा माह पहले भी ततैयों के काटने से पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई थी।

रियाट गांव के जबर सिंह ने बताया कि शनिवार सुबह उसका बड़ा भाई सुरजन सिंह, भाभी भामू देवी और भाई राय सिंह गांव से दूर जंगल में बकरियां और गाय चराने गए थे। दोपहर करीब 12:30 बजे भाभी ने फोन कर सूचना दी कि उनके ऊपर ततैयों ने हमला कर दिया है। उसका पति और देवर बेहोश हो गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- यहाँ एक टीवी चैनल की एंकर और उनकी बहन के साथ शराब के नशे में धुत दो युवकों ने की छेड़खानी, मारपीट भी की, दोनों आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सूचना पर वह ग्रामीणों के साथ जंगल में घटना स्थल पर पहुंचे। बताया कि वहां बेहोश पड़े सुरजन और राय सिंह को ग्रामीणों की मदद से निजी वाहन से मसूरी अस्पताल ले जाने के लिए निकले। करीब डेढ़ घंटे बाद वह अस्पताल पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने सुरजन सिंह(67) को मृत घोषित कर दिया। जबकि राय सिंह का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- सीएम धामी की घोषणा, अग्निवीरों को आरक्षण देगी उत्तराखंड सरकार, कहा- जरूरत पड़ी तो बनाएंगे कानून

घायल राय सिंह ने बताया कि भाई सुरजन पर ततैयों ने जैसे ही हमला किया तो वह और उनकी भाभी झाड़ियों में छिप गए थे। हालांकि उस पर भी ततैयों ने हमला किया था, लेकिन भाभी पूरी तरह सुरक्षित थीं।

जौनपुर ब्लाक के ग्राम तुनेटा में भी इससे पहले 29 सितंबर 2024 को ततैयों के हमले में पिता-पुत्र की मौत हो गई थी। इस घटना के बावत पुलिस उप निरीक्षक आनंद सिंह रावत ने बताया कि अपराह्न करीब एक बजे रियाट गांव के जंगल में ततैयों के हमले में दो घायल होने की सूचना मिली थी। पुलिस के मौके पर पंहुुचते ही घायलों को निजी वाहन से मसूरी असप्ताल ले गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड- एम्स की परीक्षा में नकल कराते पांच युवकों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार, टेलीग्राम से चल रहा था पूरा 'खेल'

जौनपुर ब्लाॅक के रियाट गांव में ततैयों के हमले में एक व्यक्ति की मौत और एक के घायल होने की सूचना मिली है। वन कर्मियों की टीम को मौके पर भेजा गया है। पीड़ित परिवार को फौरी तौर पर एक लाख रुपये की आर्थिक मदद शीघ्र दी जाएगी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा। -अमित कंवर, डीएफओ मूसरी वन प्रभाग।