उत्तराखंड- यहाँ युवक को रोजगार नहीं मिला तो करने लगा अवैध शराब की बिक्री, पुलिस ने अवैध कच्ची शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया।
लालकुआं न्यूज़- लालकुआं के निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता निवासी व्यक्ति द्वारा रोजगार न मिलने से परेशान होकर अवैध कच्ची शराब का धंधा शुरू किया। जिस पर बिंदुखत्ता चौकी पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी व्यक्ति को रंगे हाथों गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। जिसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।
वही कोतवाली लालकुआँ पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए गए अभियान में लालकुआं पुलिस ने अभियुक्त प्रकाश राम पुत्र शेर राम निवासी शिवपुरी न 6 इमली घाट बिंदुखत्ता, थाना लालकुआं उम्र 45 वर्ष को शिव मंदिर गेट इमली घाट से अवैध कच्ची शराब के 128 पाउच के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर उक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
पुलिस टीम
1-उप निरीक्षक गौरव जोशी
2-आरक्षी तरुण मेहता
3आरक्षी वीरेंद्र रौतेला
चौकी बिंदुखत्ता थाना लालकुआं जनपद नैनीताल।